Ticker

6/recent/ticker-posts

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

मोहन प्रजापति ने किया भिवानी जिले का नाम रोशन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कांस्य पदक लेकर लौटे मोहन का किया भव्य स्वागत मोहन की मेहनत का परिणाम उन्हे मिला पदक के रूप में : सुरेश प्रजापति






 मोहन प्रजापति ने किया भिवानी जिले का नाम रोशन

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कांस्य पदक लेकर लौटे मोहन का किया भव्य स्वागत 

मोहन की मेहनत का परिणाम उन्हे मिला पदक के रूप में : सुरेश प्रजापति 

भिवानी, 07 मई : गत दिनों बैंग्लोर में आयोजित हुई खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भिवानी कराटे अकेडमी के खिलाड़ी भिवानी निवासी मोहन प्रजापति ने कराटे प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर ना केवल जिले, बल्कि का नाम भी देश भर में चकमाया हैं। भिवानी पहुंचने पर सर्व समाज के लोगों ने विजेता खिलाड़ी का भव्य स्वागत किया। इस दौरान कांस्य पदक विजेता मोहन का विजय जुलूस निकाला गया तथा ढ़ोल-नंगाड़ो के साथ फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के प्रदेश महासचिव सुरेश प्रजापति, राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के युवा मोर्चा के महामंत्री नवीन प्रजापति, अपना समाज मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र तंवर, महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रधान सुरेश सैनी ने बताया कि मोहन प्रजापति ने ना केवल भिवानी, बल्कि प्रदेश का नाम देश भर में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स से जीतकर लौटे खिलाड़ी मोहन प्रजापति एक मेहनती एवं लग्नशील खिलाड़ी है, जिसको कराटे प्रतियोगिता का खुमार बचपन से ही रहा है। जिसके लिए उन्होंने दिन-रात कड़ी मेहनत की है तथा इसी का परिणाम यह रहा कि राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में मोहन ने कांस्य पदक जीता है। वही विजेता खिलाड़ी मोहन ने बताया कि उनकी बेहतर तैयारी का परिणाम है कि वे खेलो इंडिया में वे मैडल ला पाएं। उन्होंने कहा कि खेल से उन्हे निरंतर आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है तथा वे कड़ी मेहनत के बल पर देश को मैडल दिलाने के लिए सैदव तत्पर रहेंगे। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने परिजनों ए वं गुरूजनों को देते हुए कहा कि इन्ही के उत्साहवर्धन के चलते वे आज इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं। इस अवसर पर युवा नेता विशाल जालंधरा, , हवा सिंह प्रजापति, रामशरण प्रजापति, राष्ट्रीय प्रजापति समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता गणेशी लाल, तेजपाल प्रजापति, मुकेश प्रजापति, राम किशन प्रजापति, बाबूलाल प्रजापति, रविंद्र प्रजापति, राममेहर प्रजापति, सतीश प्रजापति, निहाल सिंह प्रजापति, हरीकिशन प्रजापति सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments