Ticker

6/recent/ticker-posts

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Bhiwani News: भिवानी सीआईए की टीम ने नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मामनचंद प्रजापति के दो ठिकानों पर छापा मारा,1 लाख 18 हजार रूपए बरामद ।


भिवानी। भिवानी सीआईए की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मामन के दो ठिकानों पर सोमवार दोपहर बाद छापा मारा। सीआईए की टीम ने एक ठिकाने से छह और दूसरे ठिकाने से 12 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगेहाथ दबोचा। वहीं, एक ठिकाने से 23200 तो दूसरे ठिकाने से एक लाख 18 हजार रुपये की नकदी भी पुलिस ने बरामद की।
पुलिस ने दोनों मामलों में नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मामन सहित 18 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीआईए ने जुआ खेलने के बड़े ठिकानों का भंडाफोड़ किया है। इन दोनों ही ठिकानों पर लंबे अर्से से पुलिस की नाक तले जुआ खिलाने का धंधा चल रहा था। सीआईए की टीम ने सोमवार को पतराम गेट क्षेत्र स्थित एक दुकान में छापा मारा। इस दौरान दुकान के अंदर छह लोग बैठे हुए थे, जो कि जुआ खेल रहे थे। पुलिस टीम को देखकर आरोपियों ने भागने की कोशिश की।
टीम ने छह लोगों को मौके पर दबोचा। पुलिस पूछताछ में पहले आरोपी नरेंद्र, निवासी रोहतक गेट से दो हजार रुपये, दूसरे आरोपी अमित कुमार उर्फ विक्की निवासी पतराम गेट से तीन हजार रुपये, तीसरे आरोपी भीष्मचंद, निवासी गोगामेडी के पास कृष्णा कॉलोनी से 2500 रुपये, चौथे आरोपी बजरंग निवासी पतराम गेट से एक हजार रुपये, पांचवें आरोपी ईश्वर से पांच हजार रुपये व छठे आरोपी विक्रम उर्फ बालाजी से 1500 रुपये बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों से ताश के पत्तों केे साथ 25200 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में सभी आरोपियों ने बताया कि यहां जुआ खेलने के नाम पर मामन को कमीशन देते हैं। शहर थाना पुलिस में इस संबंध में केस दर्ज हुआ है।
पुलिस टीम को देखकर छत से कूदा सुनील, काबू
सीआईए ने मामन के दूसरे ठिकाने पर छापा मारा, जहां पुलिस टीम को देखकर लोहड़ बाजार निवासी सुनील उर्फ सोनू भागने लगा और छत से नीचे कूद गया, जिसे चोटें आईं। उसे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया। वहीं, उसके पास से पुलिस ने पांच हजार रुपये बरामद किए। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन मामन ने उसे बताया था कि उसके ठिकाने पर पुलिस छापा नहीं मारती है। उसके कहने पर ही वह यहां जुआ खेलने आया था।

इसके अलावा न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार से 3500 रुपये बरामद हुए। विनोद, निवासी धानकों की गली से 4800 रुपये, डैनी वासी बावड़ीगेट से चार हजार, विकास वासी न्यू उत्तम नगर निवासी से 4500 रुपये बरामद हुए। नवीन वासी वीरवान पाना से 5700 रुपये, अजय वासी हनुमान गेट से 2800 रुपये, रोहित वासी न्यू हाउसिंग बोर्ड से 3200 रुपये, मनोज कुमार से 4300 रुपये, गौरव वासी पतराम गेट से 5700 रुपये बरामद हुए। इसी तरह कैलाश वासी हालु बाजार वासी से 400 रुपये, नीकेश वासी न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी वासी से 3300 रुपये व पंकज वासी जैन चौक से 2500 रुपये बरामद हुए। पुलिस टीम को कुल एक लाख 18 रुपये की नकदी व ताश के पत्ते बरामद हुए।

Post a Comment

0 Comments