via https://www.youtube.com/watch?v=AR66lBByDUQ सख्ती से लागू किया जाएगा ताकि मतगणना के दिन किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। बॉक्स - सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद: वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि जिला में हरियाणा शिक्षा बोर्ड में बनाए गए मतगणना केन्द्र पर तृतीय लेयर की सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। 200 मीटर दायरे में धारा 144 लगाई गई है। इस सुरक्षा में लगभग 500 पुलिस जवानों व अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। ये सभी भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन की पालन के अनुरूप सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। आमजन के लिए यातायात का कोई भी मार्ग अवरुद्ध नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों के एजेंटों की पुलिस वेरिफिकेशन भी कराई गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आपात स्थिति से निपटने के लिए भी हर तरह से प्रबंध किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है। इस दौरान चुनाव ड्यूटी में लगे अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहें। https://www.youtube.com/watch?v=AR66lBByDUQ
0 Comments