via https://www.youtube.com/watch?v=X68FjrVj6K8 चौ. धर्मबीर सिंह ने जीत की हैट्रिक लगाकर रचा इतिहास चौ. धर्मबीर सिंह की जीत कार्यकर्ताओं ने रंग-गुलाल उड़ाते हुए व मिठाई बांटकर मनाया जश्र पीएम के 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने के स्वप्र को पूरा करने के लिए उत्साहित है आमजन : मुकेश गौड नरेंद्र मोदी व धर्मबीर सिंह की कार्यप्रणाली से प्रभावित जनता ने एक बार फिर दिया जीत का आर्शीवाद : शंकर धूपड़ भिवानी, 04 जून : देश व प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो से खासी प्रभावित है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने के स्वप्र को पूरा करने के लिए उत्साहित है। जिसका उदाहरण मंगलवार को घोषित हुए लोकसभा चुनाव के परिणाम ने साबित कर दिए है। लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत प्रधानमंत्री मोदी के कार्यप्रणाली एवं विकास कार्यो पर जनता की मोहर है। यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड ने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चौ. धर्मबीर सिंह की जीत पर स्थानीय पुराना बस स्टैंड स्थित अपने कार्यालय पर जश्र मनाते हु कही। लोकसभा चुनाव में चौ. धर्मबीर सिंह की भारी बहुमत की जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने रंग-गुलाल उड़ाते हुए ढ़ोल-नंगाड़ों की थाप पर नाचकर व मिठाई बांटकर जश्र मनाया। इस दौरान भारी तादात में महिलाएं भी मौजूद रही, जिन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर धर्मबीर सिंह की जीत का जश्र मनाया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने हर वर्ग के हित के लिए कार्य किए। चाहे वो कोरोना काल के समय लोगों को नि:शुल्क राशन वितरित करना हो या कोरोना के नि:शुल्क टीकाकरण। इसके अलावा महिला उत्थान के लिए विशेष रूप से कार्य किए तथा जनता ने भी भाजपा की इसी कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर भाजपा को जीत का आर्शीवाद दिया। इस मौके पर लोकसभा संयोजक शंकर धूपड़ व शिवकुमार पाराशर, मीना परमार, सरपंच महेंद्र यादव ने कहा कि हर वर्ग के लोगों ने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चौ. धर्मबीर सिंह का समर्थन किया है तथा आमजन के समर्थन के चलते ही चौ. धर्मबीर सिंह व नरेंद्र मोदी जीत की हैट्रिक लगाने में सफल हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर साबित कर दिया है कि मोदी जैसा कोई नेता नही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी भाजपा भारी बहुमत से जीत हासिल करते हुए सरकार बनाकर रिकॉर्ड कायम करेगी। https://www.youtube.com/watch?v=X68FjrVj6K8
0 Comments