हिसार दौरे पर आए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को ग्रुप डी खेल कर्मचारियों ने सौंपा मांग पत्र
हिसार, सोमवार: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के हिसार दौरे के दौरान ग्रुप डी स्पोर्ट्स कर्मचारियों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा। कर्मचारियों ने बताया कि वे पिछले 8-9 महीनों से कार्यरत हैं, लेकिन उन्हें अभी तक वेतन प्राप्त नहीं हुआ है।
स्पोर्ट्स कर्मचारियों का कहना है कि जब वेतन न मिलने के कारण पूछताछ की जाती है, तो इसका कारण ग्रेडेशन सर्टिफिकेट की वेरिफिकेशन बताया जाता है। हालांकि, 9 महीने का समय बीत चुका है, लेकिन पंचकूला स्थित स्पोर्ट्स विभाग द्वारा अभी तक उनकी वेरिफिकेशन पूरी नहीं की गई है। इस कारण सभी कर्मचारी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं।
कर्मचारियों ने सीएम सैनी से अपील की कि जल्द से जल्द उनके वेतन का भुगतान किया जाए और उनके प्रमाण पत्रों की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करवाई जाए। उन्होंने बताया कि लगातार ज्ञापन सौंपने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।
इस मौके पर ग्रुप 'डी' के कर्मचारी संदीप सिंह, कपिल कुमार, दीपक, हरदीप कुमार, कविता, विकास रानी, अंतिम, पूजा, मोनिका और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments