सोनू प्रजापति को मिली पिछड़ा वर्ग कल्याण महासभा हरियाणा में सक्रिय कार्यकर्ता की जिम्मेदारी
भिवानी: भिवानी के युवा समाजसेवी सोनू प्रजापति को पिछड़ा वर्ग कल्याण महासभा हरियाणा में सक्रिय कार्यकर्ता की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके सामाजिक कार्यों और पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए किए गए प्रयासों को देखते हुए यह जिम्मेदारी दी गई है।
सोनू प्रजापति ने यह जिम्मेदारी मिलने पर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आरसी लिंबा, प्रदेश संरक्षक शांता कुमार आर्य, और प्रदेश महासचिव इंद्र सिंह जाजनवाला का आभार प्रकट किया। उन्होंने भरोसा जताया कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ संगठन के लिए कार्य करेंगे।
सोनू प्रजापति ने कहा, "मैं संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए पूरी ऊर्जा और लगन के साथ काम करूंगा। मेरी प्राथमिकता पिछड़े वर्ग के अधिकारों की रक्षा करना और समाज को मजबूत बनाना है। मैं पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को विस्तार और मजबूती देने का कार्य करूंगा।"
सोनू प्रजापति ने यह भी कहा कि वे पिछड़े समाज के सभी वर्गों को एकजुट करके संगठन की जड़ों को और गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनके इस पद पर चयन से उनके समर्थकों और समाज के लोगों में हर्ष का माहौल है।
पिछड़ा वर्ग कल्याण महासभा हरियाणा का उद्देश्य समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें उनका हक दिलाना है।
0 Comments