Ticker

6/recent/ticker-posts

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

केबिनेट मंत्री व विधायक के सम्मान समारोह को लेकर चलाया जा रहा निमंत्रण अभियान हुआ तेज 12 जनवरी को भिवानी में होने वाला सम्मान समारोह होगा ऐतिहासिक : रमेश टांक

केबिनेट मंत्री व विधायक के सम्मान समारोह को लेकर चलाया जा रहा निमंत्रण अभियान हुआ तेज 
12 जनवरी को भिवानी में होने वाला सम्मान समारोह होगा ऐतिहासिक : रमेश टांक 
भिवानी, 09 जनवरी : सर्व समाज द्वारा 12 जनवरी को स्थानीय हालुबाजार में आयोजित किए जाने वाले जनस्वास्थय एवं अभियांत्रिकी विभाग मंत्री रणबीर गंगवा व विधायक घनश्याम सर्राफ के सम्मान समारोह को लेकर चलाए जा रहे निमंत्रण अभियान ने तेजी पकड़ ली है तथा रोजाना अधिक से अधिक गांंवों में पहुंचकर नागरिकों को इस सम्मान समारोह का साक्षी बनने का निमंत्रण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में वीरवार को गांव पुर, बवानीखेड़ा, तोशाम, सुंगरपुर, कैरू ढ़ाणी माहू, बाजीणा आदि गांवों मे निमंत्रण अभियान चलाया। इस मौके पर बीपीएचओ के सह संस्थापक रमेश टांक व सतबीर बेरला ने कहा कि केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा एवं भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ के सम्मान में आयोजित होने वाला समारोह यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम साबित होगा। जिसकी तैयारियां भी जोर-शोर से की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस समारोह में प्रदेश भर से हजारों की संख्या में गणमान्य लोग पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा व विधायक घनश्याम सर्राफ को प्रदेश भर में ईमानदारी एवं जनसेवक के तौर पर जाना जाता है। जिन्होंने राजनीति के माध्यम से जनसेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी तथा इन दो जननेताओं की आमजन हित की सोच व कार्यो के चलते सर्व समाज द्वारा सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जो कि शानदार एवं भव्य समारोह साबित होगा। इस अवसर पर महाबीर मोखरा, रामशरण, जय सिंह, रामधन प्रधान, कृष्ण सुंगरपुर, विनोद, दिलबाग, सत्यवान, राजपाल बीडीसी, जयप्रकाश सरपंच, राजबीर, प्रदीप अभय, विनोद, ईश्वर, राकेश पतराम, डा. रामानंद, पप्पू ठेकेदार, दयाराम, रिंकू सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments