केबिनेट मंत्री व विधायक के सम्मान समारोह को सर्व समाज का निमंत्रण अभियान जारी
मंत्री रणबीर गंगवा व विधायक घनश्याम सर्राफ का सम्मान समारोह किसी रैली जितना होगा भव्य : महाबीर मोखरा
चरखी दादरी, 09 जनवरी : जनस्वास्थय एवं अभियांत्रिकी विभाग मंत्री रणबीर गंगवा व भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ के सम्मान में सर्व समाज द्वारा 12 जनवरी को भिवानी के हालु बाजार में होने वाली समारोह को लेकर भिवानी नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन मामनचंद प्रजापति द्वारा निमंत्रण अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत गांव-गांव जाकर लोगों को कार्यक्रम में पहुंचने का निमंत्रण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को गांव बौंद, रानिला, चरखी, झज्जर घाटी, दक्ष, प्रजापति चौक, बामला, कितलाना सहित अन्य गांवों में निमंत्रण अभियान चलाया तथा लोगों को कार्यक्रम में पहुंचने का न्यौता दिया। इस मौके पर महाबीर मोखरा व रामशरण ठेकेदार ने कहा कि केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा एवं भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ की छवि बेहद साफ एवं ईमानदारी की रही है। जिसके चलते रणबीर गंगवा तीन बार के तथा घनश्याम सर्राफ चार बार के विधायक रहे है। यहीं नहीं प्रदेश की भाजपा सरकार ने रणबीर गंगवा की आमजन हित की सोच को देखते हुए उन्हे केबिनेट मंत्री भी बनाया गया। उन्होंने कहा कि केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा एवं विधायक घनश्याम सर्राफ की आमजन हित की सोच व कार्यो से प्रभावित होकर उनके सम्मान में यह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम मात्र एक सम्मान समारोह नहीं, बल्कि बड़ी रैली साबित होगा। जिसमें प्रदेश भर से हजारों की संख्या में गणमान्य लोग पहुंचेंगे। इस अवसर पर विनोद ठकेदार, कृष्ण ठकेदार, रेलु राम, राजबीर प्रधान, सत्यबीर, मामन, संदीप प्रजापति, सोनू युवा प्रधान, बलवीर, पार्षद विनोद सिंहमार, पार्षद नवीन प्रजापति, सतबीर बेरला, रमेश टाक सह संस्थापक बीपीएचओ, सतबीर बेरलिया सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments