भिवानी,14 फरवरी(एच के एन ब्यूरो): बीरेंद्र जालंधरा फाउंडेशन ने आज पुलवामा हमले की पुण्यतिथि पर वीरगति को प्राप्त हुए शहीदों को याद करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक विशाल जालंधरा ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा आतंकी हमले में देश ने अपने वीर सपूतों को खो दिया था, जो हर भारतीय के लिए एक अत्यंत दुखद और हृदयविदारक घटना थी। हम सभी शहीदों को नमन करते हैं और उनकी शहादत को न भूलने का संकल्प लेते हैं।
फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न सामाजिक संगठनों और गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान शहीदों की याद में दीपक जलाये गए और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर फाउंडेशन के प्रमुख सदस्य हिमांशु जालंधरा, सुरेन्द्र दुरान, संजय कुमार, दीपक जालंधरा, संदीप प्रजापति, कुलदीप वर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि देश के इन अमर सपूतों की कुर्बानी को भुलाया नहीं जाएगा और हम सभी को उनके बलिदान से प्रेरणा लेकर देश की सेवा करनी चाहिए।
बीरेंद्र जालंधरा फाउंडेशन समाज में राष्ट्रीय भावना को जागृत करने और देशहित के लिए कार्य करने के अपने संकल्प को दोहराता है।
0 टिप्पणियाँ