Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

बीरेंद्र जालंधरा फाउंडेशन सदस्य मोनिका व अजीत ने अलग अंदाज में मनाई शादी की पहली वर्षगांठ, भिवानी स्थित बाल अनाथालय आश्रम में मिठाई व खाना वितरित कर मनाई सालगिरह।

बीरेंद्र जालंधरा फाउंडेशन सदस्य मोनिका व अजीत ने अलग अंदाज में मनाई शादी की पहली वर्षगांठ

मोनिका व अजीत ने बाल सेवा आश्रम के बच्चों के साथ शादी की पहली वर्षगांठ की खुशियां की सांझा

बाल सेवा आश्रम के बच्चों के साथ खुशियां मनाना है विस्मरणीय अनुभव : मोनिका/अजीत

भिवानी, 15 फरवरी : आमतौर पर शादी की पहली वर्षगांठ दंपत्ति पार्टी या यात्रा के रूप में मनाते है, लेकिन यदि इस अवसर को एक सामाजिक सेवा के रूप में मनाया जाए तो यह दिन और यादगार और अर्थपूर्ण बन जाता है। इसी उद्देश्य के साथ समाजसेवा एवं मानवता के प्रति समर्पित बीरेंद्र जालंधरा फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य मोनिका जालंधरा एवं अजीत कुमार ने अपनी शादी की पहली वर्षगांठ को विशेष रूप से मनाने का निर्णय लिया तथा उन्होंने भिवानी स्थित बाल सेवा आश्रम में जाकर अनाथ बच्चों के साथ शादी की पहली वर्षगांठ की खुशियां सांझा की। इस दौरान मोनिका व अजीत ने बाल सेवा आश्रम में बच्चों के साथ समय बिताया, उन्हें भोजन एवं मिठाइयां वितरित कीं, जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। इस पहल का मुख्य उद्देश्य समाज के उन वर्गो तक खुशी पहुंचाना था, जो अक्सर उपेक्षित रह जाते हैं। 

इस मौके पर मोनिका जालंधरा ने कहा कि शादी की पहली वर्षगांठ पति-पत्नी के जवीन में महत्वपूर्ण अवसर होता है। ऐसे में उन्होंने सोचा कि इस अवसर पर को और भी यादगार एवं मनाने के लिए उन बच्चों के साथ खुशियां सांझा की जाए, जिन्हे परिवार का स्नेह कम मिलता है। ऐसे बच्चों के साथ समय बिताते है तो यह एक विस्मरणीय अनुभव साबित होता है।

 इस अवसर पर अजीत कुमार ने कहा कि समाज सेवा हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। इस विशेष दिन को इन बच्चों के साथ मनाकर संतोष और खुशी मिली है। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में ऐसे कार्यों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने इस नेक पहल की प्रशंसा की। बता दे कि बीरेंद्र जालंधरा फाउंडेशन भविष्य में भी समाज के कमजोर वर्गों की सहायता के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।

इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक विशाल जालंधरा, अध्यक्ष संतोष देवी व संस्थापक सदस्य हिमांशु जालंधरा, दीपक जालंधरा,राधे श्याम,अशोक जालंधरा,सोना देवी,कमलेश देवी,कौशल्या देवी, ने सालगिरह की बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ