Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

"मां के आशीर्वाद से ही एक अच्छे समाज का निर्माण संभव: विशाल जालंधरा"

"मां के आशीर्वाद से ही एक अच्छे समाज का निर्माण संभव: विशाल जालंधरा"

मदरस डे पर बीरेंद्र जालंधरा फाउंडेशन के संस्थापक विशाल जालंधरा ने सभी माताओं को दीं शुभकामनाएं ।

भिवानी,11 मई : मदरस डे के पावन अवसर पर बीरेंद्र जालंधरा फाउंडेशन के संस्थापक श्री विशाल जालंधरा ने देश व समाज की सभी माताओं को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दीं। उन्होंने कहा कि मां न केवल परिवार की धुरी होती है, बल्कि वह समाज को संस्कार, संस्कृति और सहनशीलता का पाठ पढ़ाने वाली महान शक्ति है।

विशाल जालंधरा ने कहा कि, “मां शब्द ही अपने आप में संपूर्ण सृष्टि का सार समेटे हुए है। मां के बिना जीवन की कल्पना अधूरी है। उसकी ममता, त्याग, सेवा और समर्पण की कोई तुलना नहीं की जा सकती। हमें अपनी मां के प्रति केवल आज नहीं, हर दिन सम्मान और कृतज्ञता प्रकट करनी चाहिए।”

उन्होंने इस दिन के माध्यम से समाज से अपील की कि वृद्धाश्रमों में रह रही माताओं को भी स्नेह, सम्मान और साथ दिया जाए। “एक मां को अकेला छोड़ देना सबसे बड़ा अन्याय है,” उन्होंने कहा फाउंडेशन की ओर से उन्होंने मातृ शक्ति के उत्थान, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर सहयोग की प्रतिबद्धता दोहराई।

बीरेंद्र जालंधरा फाउंडेशन हमेशा से सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है और विशेष रूप से महिलाओं व माताओं के सशक्तिकरण, स्वास्थ्य-जागरूकता और शिक्षा से जुड़े अभियानों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

अंत में जालंधरा ने कामना की कि सभी माताओं का जीवन सम्मान, स्वास्थ्य और प्रेम से परिपूर्ण हो तथा उनके आशीर्वाद से समाज प्रगति के पथ पर अग्रसर हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ