Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

चार रक्तदाताओं ने निस्वार्थ भाव से रक्तदान कर बचाई मरीजों की जान | रक्तदान महादान,रक्त से बढ़कर नहीं है कोई दान: राजेश डुडेजा

चार रक्तदाताओं ने निस्वार्थ भाव से रक्तदान कर बचाई मरीजों की जान

रक्तदान महादान,रक्त से बढ़कर नहीं है कोई दान: राजेश डुडेजा 

 भिवानी,31 मई : ये जानकारी देते हुए शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने बताया कि आज भिवानी के एक निजी हॉस्पिटल में देर रात्रि गर्भवती महिला को प्रसव के दौरान होल ब्लड की जरूरत पड़ने पर रक्तदाता सुमित कुमार व शेरसिंह ने ब्लड बैंक पहुंच कर निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया, वही एक अन्य केस में रक्तदाता प्रदीप उर्फ निक्का व भूप सिंह ने ब्लड डोनेट कर मरीज की जान बचाई।

 इस अवसर पर शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा जी ने बताया की रक़्तदान् से बड़ा कोई दान नही है । राजेश डुडेजा ने बताया कि रक्तदान करके किसी की जिंदगी बच जाएं, इससे बड़ा पुण्य कोई दूसरा हो ही नहीं सकता। इसीलिए रक्तदान को जीवनदान भी कहा गया है। रक्तवीर राजेश डुडेजा अपनी टीम के साथ भिवानी में रक्तदान की मुहिम चला रहे हैं। युवाओं को स्वेच्छा से रक्त देने के लिए प्रेरित करते हैं।इस अवसर पर लेब टेक्नीशियन सतीश कुमार व संदीप कुमार ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ