Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार लघु सचिवालय परिसर में हुई सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल रिहर्सल : डीसी महावीर कौशिक -


||||||||||||||✓Mock Drill Rehersal ✓||||||

- लघु सचिवालय में हुआ ड्रोन से हमला, 20 लोग हुए घायल

- पुलिस, होमगार्ड, स्वास्थ्य विभाग, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड के वालंटियर बचाव कार्य में जुटे 

- ड्रोन हमले का शाम पांच बजे बजा सायरन

- गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार लघु सचिवालय परिसर में हुई सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल रिहर्सल : डीसी महावीर कौशिक 

- मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह रहे मौजूद

भिवानी, 31 मई। गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार ऑपरेशन शिल्ड के तहत स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल रिहर्सल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल रिहर्सल में दुश्मन देश द्वारा लघु सचिवालय में ड्रोन से हमले का दृश्य दर्शाया गया, जिसमें 20 लोग जख्मी हुए, लेकिन कोई जान माल की हानि नहीं हुई। मॉक ड्रिल रिहर्सल उपायुक्त महावीर कौशिक और पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह की मौजूदगी में हुई। इस दौरान एसडीएम महेश कुमार और सीटीएम अनिल कुमार भी मौजूद रहे।
         मॉक ड्रिल के दौरान ठीक पांच बजे ड्रोन से हमले के संकेत का सायरन बजाया गया। सायरन बजने के साथ ही लघु सचिवालय परिसर से सभी अधिकारी और कर्मचारी और अन्य नागरिक सुरक्षित स्थान पर पार्क में पहुंचे, जिनमें उपयुक्त महावीर कौशिक, पुलिस अधीक्षक मनवीर सिंह, एसडीएम महेश कुमार, सीटीएम अनिल कुमार, पुलिस उप अधीक्षक आर्यन चौधरी भी शामिल थे। उसके बाद कंट्रोल रूम से फायर ब्रिगेड, रेड क्रॉस, पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड, स्वास्थ्य विभाग को फोन से हमला होने और तुरंत प्रभाव से लघु सचिवालय में पहुंचने की सूचना दी गई।
        कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के साथ ही पुलिस, फायर ब्रिगेड, रेड क्रॉस, होम गार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड सिविल और सिविल डिफेंस का प्रशिक्षण प्राप्त सभी कर्मचारी अधिकारी और अन्य युवा लघु सचिवालय परिसर में पहुंचे और और राहत कार्य में जुटे। डीसी और एसपी की देखरेख में बचाव कार्य हुआ। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने एक जगह पर लगी आग को तुरंत प्रभाव से काबू पाया।
बचाव कार्य के दौरान पता चला कि ड्रोन हमले में करीब 20 नागरिक जख्मी हुए हैं। सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। यहीं पर रेड क्रॉस द्वारा उपचार के लिए सहायता केंद्र स्थापित किया गया, जहां पर जख्मी लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया। गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को एंबुलेंस की सहायता से चौधरी बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। उपचार के दौरान डीसी महावीर कौशिक के निर्देशानुसार सामान्य अस्पताल की तरफ से ब्लड की 30 यूनिट का भी प्रबंध किया गया। 
         वहीं दूसरी ओर बचाव कार्य के दौरान एतिहात बरतने के लिए बार-बार सावधान किया गया कि लघु सचिवालय परिसर के अंदर जब तक बचाव कार्य चले , कोई व्यक्ति अंदर ना जाए। पुलिस के जवानों द्वारा लघु सचिवालय का सुरक्षा घेरा बनाया गया। पुलिस द्वारा अंतिम सर्च अभियान भी चलाया गया, जिसमें एक अन्य व्यक्ति और जख्मी मिला, ऐसे में कुल 20 व्यक्ति जख्मी हुए। 
बॉक्स 
         मॉक ड्रिल रिहर्सल के बारे में उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार ऑपरेशन शील्ड के तहत सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल रिहर्सल लघु सचिवालय परिसर में आयोजित की गई। मॉक ड्रिल आयोजित करने का मकसद सिविल डिफेंस वालंटियर को राहत कार्यों के बारे में जागरूक करना है। इसके साथ-साथ हमें यह भी पता चलता है कि यदि किसी देश के साथ युद्ध के हालात बनते हैं तो हमारे पास बचाव कार्य के लिए क्या-क्या संसाधन मौजूद हैं और किन-किन चीजों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी मॉक ड्रिल रिहर्सल के दौरान सिविल डिफेंस में शामिल सभी विभागों से वालंटियर ने बहुत ही अच्छे ढंग से बचाव कार्य किया और अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया।
इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन प्रवीण कुमार सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी और अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ