Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर औद्योगिक क्षेत्र में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर औद्योगिक क्षेत्र में हुआ जागरूकता कार्यक्रम !

भिवानी, 12 जून :- विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिवानी द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में धर्मेश टेक्सटाइल लिमिटेड फैक्ट्री में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन डी.आर. चालिया के मार्गदर्शन में तथा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) सह सचिव पवन कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अधिकारियों, फैक्ट्री कर्मचारियों ने भाग लिया। 
 सीजेएम पवन कुमार ने बाल श्रम की समस्या को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की और इसके दुष्प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाने का उद्देश्य समाज को यह याद दिलाना है कि बच्चे कल का भविष्य हैं और उनके हाथों में किताबें होनी चाहिए, औजार नहीं।"
सीजेएम ने बताया कि बाल श्रम केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की एक गंभीर समस्या है। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ने इस दिवस की शुरुआत वर्ष 2002 में की थी ताकि बाल श्रम के खिलाफ वैश्विक स्तर पर जनजागरूकता फैलाई जा सके। उन्होंने बताया कि भारत में 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से मजदूरी कराना कानूनन अपराध है।
उन्होंने कहा कि बाल श्रमिकों से न केवल उनका बचपन छीना जाता है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और समुचित विकास के अधिकार भी उनसे छीन लिए जाते हैं। औद्योगिक क्षेत्र जैसे स्थानों पर बाल श्रम की संभावना अधिक होती है, इसलिए इस स्थान पर विशेष रूप से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्रम विभाग के अधिकारियों ने फैक्ट्री मालिकों और श्रमिकों को बाल श्रम (प्रतिषेध और विनियमन) अधिनियम, 1986 एवं किशोर न्याय अधिनियम की जानकारी दी। साथ ही उन्हें बताया गया कि यदि कोई नाबालिग बच्चा कार्य करता पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सीजेएम पवन कुमार ने कहा कि बाल श्रम को जड़ से समाप्त करने के लिए केवल कानून पर्याप्त नहीं है, इसके लिए जनसहभागिता, सामाजिक जिम्मेदारी और शिक्षा के प्रति जागरूकता आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों से अपील की गई कि यदि वे कहीं बाल श्रम होता हुआ देखें तो तुरंत बाल कल्याण समिति, पुलिस या विधिक सेवा प्राधिकरण को सूचित करें।
इस अवसर पर धर्मेश टेक्सटाइल के मालिक धर्मेश शाह, डायरेक्टर रमन अग्रवाल, श्रम विभाग से इंस्पेक्टर संजय, जिला बाल संरक्षण विभाग से रिंकू सोलंकी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ