जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार गरीब और जरूरतमंद लोगों के साथ में खड़ी है। प्रदेश सरकार ने वंचित वर्ग को उनका हक दिलाने का काम किया है ताकि वे समाज की मुख्य धारा के साथ में जुड़ सकें। हरियाणा प्रदेश पहला प्रदेश है, जहां 3000 रुपए वृद्धावस्था सम्मान भत्ता सहित अन्य पेंशन के रूप में दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की सच्ची हितैषी है। हरियाणा सरकार 24 फसलों पर एमएसपी दे रही है। सरकार प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन दे रही है। सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और भावांतर भरपाई योजना लागू की है। सरकार का हर संभव प्रयास है कि प्रत्येक घर में नल से स्वच्छ जल पहुंचे, इसके लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से आज हर वर्ग खुश है।
यहां पर भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक ने लोक निर्माण मंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ, बवानीखेड़ा से विधायक कपूर बाल्मीकि,राष्ट्रीय परिषद के सदस्य शंकर धुपड़, बवानीखेड़ा नगर पालिका चेयरमैन सुंदर अत्री, पूर्व जिलाध्यक्ष नंदराम धानिया, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मीना परमार, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संदीप श्योराण, पूर्व नगर परिषद् उप चैयरमेन मामंचद, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा और भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सोनू सैनी सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहें।
0 टिप्पणियाँ