शहरों में रहने वाले भवन निर्माण मजदूर, फैक्ट्री मजदूर, खुली दिहाड़ीदार, रेहड़ी मजदूर, रिक्शा-ऑटो रिक्शा चालक, घरों में झाड़ू पोचा लगाने वाली वर्कर, दुकानों पर काम करने वाले वर्कर अपनी मांगों को लेकर 15 मई को गली में उचित दूरी बनाते हुए मांगों के पोस्टर-चार्ट लहराते हुए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। ये बात सीटू के जिला संयोजक सुमेर सिंह व कमलेश ने जारी बयान में कही। लॉकडाउन को 50 दिन से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन सरकार लाखों मजदूरों और गरीब लोगों को राशन पहुंचाने व उनकी आर्थिक मदद करने में बिल्कुल नाकाम रही है। सीटू नेताओं की 3 मई को मुख्यमंत्री से हुई वार्ता में इन मजदूरों को राहत देने की मांग को उठाया था लेकिन सरकार ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया। मजदूरों के पास ना खाने की व्यवस्था है तो न उनको घर भेजने का पर्याप्त इंतजाम।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/haryana/hisar/charkhi-dadri/news/protests-will-be-held-on-15th-to-ask-for-migrant-laborers-citu-127299416.html
0 टिप्पणियाँ