Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

टीम ने तीन गांवों के 3710 ग्रामीणों की स्क्रीनिंग की

गोविंदपुरा में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार स्क्रीनिंग कर रही। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को डाॅ. भूपेंद्र सिंह व स्वास्थ्य निरीक्षक रामचंद्र की अगुवाई में तीसरे दिन गोविंदपुरा गांव के 140 मकानों में रहने वाले 790 ग्रामीणों, खोरड़ा के 330 मकानों में रिहायश करने वाले 1460 ग्रामीणों, ढाणी किशनपुरा के 98 मकानों में रहने वाले 479 ग्रामीणों व आर्यनगर के 181 मकानों में रहने वाले 1130 ग्रामीणों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित जैसे लक्षण वाला नहीं पाया गया। टीमों ने सबसे पहले गोविंदपुरा के घर घर व खेतों में तथा उसके बाद साथ लगते गांव खोरड़ा, आर्यनगर व खोरड़ा की ढाणी में पहुंच कर 3710 ग्रामीणों की जांच की। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों से पूरी तत्परता बरतने व किसी प्रकार की शंका होने पर उनको सूचित करने तथा प्रत्येक ग्रामीण से सेनिटाइज व मास्क प्रयोग करने की अपील।

जेवली गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों की स्क्रीनिंग की तथा ग्रामीणों को नि:शुल्क दवाइयां वितरित गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैकड़ों लोगों की जांच कर लोगों से स्वास्थ्य विभाग के नियमों का पालन करने का आह्वान किया। सरपंच प्रेम जांगड़ा ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है और कोरोना पूरे विश्व के समक्ष चुनौती बनकर खड़ा है लेकिन चिकित्सक अपनी जान की परवाह किए बगैर समाज सेवा में जुटे हुए है। हम सबको नियमों का पालन कर लाॅक डाऊन में घरों में रहकर सावधानियां बरतनी चाहिए। फार्माशिष्ट रमेश कुमार व एमपपीएचडब्लू संदीप, स्वास्थ्य सहायक सचिन ने कहा कि इस वैश्विक चुनौती से निपटने के लिए घर पर रहकर सामाजिक दूरी व साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए। कोरोना महामारी से बचाव के लिए हमें स्वयं सजगता बरतनी होगी। गांव के कोई व्यक्ति बाहर बड़े महानगरों में टैक्सी या ट्रक चलाकर आजीविका चलाते हैं तथा युवा पढाई के लिए दूसरे देश व राज्यों में आवागमन करते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/haryana/hisar/charkhi-dadri/news/the-team-screened-3710-villagers-from-three-villages-127299406.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ