Ticker

6/recent/ticker-posts

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

जाखनदादी कॉलोनी में मृत पशु फेंकने पर रोष जताया

जाखनदादी कॉलोनी में एक दर्जन के करीब मृत पशु फेंकने पर लोगों ने नारेबाजी कर रोष जताया। मामले की शिकायत पुलिस को भी दी गई है। लोगों ने पशु फेंकने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
उनका कहना है कि बदबू के कारण उनका घरों में रहना मुश्किल हो रहा है। कॉलोनीवासी तेजी, काला, जीत राम, बलदेव, मंदीप, सेवक ने बताया कि वे जाखन दादी कॉलोनी में नगर पालिका की जगह है। उक्त जगह पर किसी ने 10-12 मृतक बैलों व बछड़ों को वहां गड्ढों व खुले में डाल दिया। उन्होंनें कहा कि समस्या को लेकर उन्होंनें पुलिस कंट्रोल रुम में भी सूचना दी। वहां से उन्होंने 10-15 मिनट बाद खुद फोन कर पूरी जानकारी लेने व पुलिस को भेजने की बात कही।
उसके बाद कोई फोन नहीं आया। खफा लोगों ने नारेबाजी कर रोष जताया। कहा कि समस्या का समाधान करवाया जाए। उनका कहना है कि उनका घरों व कालोनी में रहना मुश्किल हो रहा है। विरोध को देखते हुए जेसीबी भेजी गई। गड्ढे खोद कर मृत पशुओं को दबाया गया। नपा सचिव महावीर सिंह ने कहा कि मामले का पता किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fury over throwing dead animals in Jakhandadi colony


source https://www.bhaskar.com/local/haryana/hisar/fatehabad/news/fury-over-throwing-dead-animals-in-jakhandadi-colony-127309874.html

Post a Comment

0 Comments