Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

एसबीआई ने 75 पीपीई किट, 600 मास्क और सेनिटाइजर दिए

कोविड-19 वैश्विक महामारी की इस स्थिति में राष्ट्र सेवा के रूप में डीसी जितेंद्र कुमार की अपील पर आमजन सहित विभिन्न सरकारी संस्थाएं सहयोग के लिए आगे आ रही हैं। जिले में स्वास्थ्य सेवा के जरिए पीपीई किट, मास्क व सेनिटाइजर दिए जा रहे हैं। डीसी ने बताया कि जो भी सहयोग आमजन की ओर से दिया जा रहा है, वह समाज के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक झज्जर ब्रांच की ओर से 75 पीपीई किट, 6000 मास्क व 120 बोतल सेनिटाइजर (500 एमएल) दी। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक हरिओम शर्मा ने बताया कि क्षेत्रिय सहायक महाप्रबंधक ऋषि कुमार की अगुवाई में भारतीय स्टेट बैंक की ओर से पूरे सुरक्षा मानकों की अनुपालना करते 6000 मास्क, 75 पीपीई किट व 120 सेनिटाइजर (500 एमएल) की बोतलें दी है। शाखा प्रबंधक बिजेंद्र बहल व अरूण कुमार आदि मौजूद रहे।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
SBI provided 75 PPE kits, 600 masks and sanitizers


source https://www.bhaskar.com/local/haryana/rohtak/bahadurgarh/news/sbi-provided-75-ppe-kits-600-masks-and-sanitizers-127306520.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ