Ticker

6/recent/ticker-posts

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

दो माह बाद पंचकूला से हिसार पहुंचे तो यात्री बोले, शुक्रिया आपने हमें अपनों से मिलवाया

लॉक डाउन के 53 बाद हिसार बस स्टैंड से शनिवार सुबह 9 बजे दूसरी बस स्टैंड पंचकूला के लिए रवाना हुई। बस में 28 यात्री डिस्टेंस के साथ बैठाए गए। हालांकि बस में 30 सवारियों के बैठाना निर्धारित किया गया। बस काे हिसार से बस स्टैंड से वाया कैथल पंचकूला के लिए रवाना किया गया। इसी तरह दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर करीब 20 यात्रियों को लेकर एक बस हिसार पहुंची। हिसार पहुंचे यात्रियों से भास्कर ने बात की। दो माह बाद हिसार घर पहुंचने पर यात्रियों के चेहरे खिल उठे। बस को हिसार से रवाना करने से पहले सेनेटाइज किया गया। बस में उन्हीं सवारियों को बैठने की अनुमति दी गई जिन्होंने ऑनलाइन बुकिंग की थी। यात्री भी डिस्टेंस के साथ बैठे हुए थे। राेडवेज के अधिकारी भी माैके पर माैजूद रहे। राेडवेज में सवार हाेते ही यात्रियाें की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बिहार की रहने वाली शकुंतला ने बताया कि उसने हिसार में मकान में कमरा ले रखा है। लॉक डाउन से पहले वह पंचकूला अपने भाई से मिलने गयी थी।

बहल निवासी पंकज ने बताया कि वह पंचकूला में इंजीनियर है। वही अकेला रहता है और बाकी परिवार के सदस्य यही रहते हैं। लॉक डाउन के करण पिछले 2 महीनों से घर नही आ पा रहा था। लॉक डाउन में फंसने के दौरान खाने की भी दिक्कत हुई। परिवार में आकर जो सुकून मिला उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

पंचकूला निवासी कैप्टन भूपेंद्र सिंह का कहना है कि वह पंचकूला का स्थाई निवासी हैं। हिसार अपने निजी काम से आया है। बस नहीं चलने के कारण हिसार नहीं अा सका था। अब अपना काम कर सकूंगा।

सभी जिलों के लिए है बस सेवा
चंडीगढ़, पंचकूला, दिल्ली, जयपुर, जाेधपुर, अजमेर, हरिद्वार, मथुरा, फरीदबाद, गुरूग्राम, साेनीपत और पानीपत समेत हरियाणा के सभी जिलाें में हिसार अड्डा से राेजाना बस सेवा।
^अन्य रूट पर बस चलाने को लेकर अभी तक कोई आदेश नही आए हैं। आदेश के बाद ही आगे की रणनीति बनाई जाएगी। पंचकूला रूट की बस आदेशनुसार चलती रहेगी।'' -राहुल मित्तल, जीएम, बस स्टैंड, हिसार।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After two months, when he reached Hisar from Panchkula, the passengers said, thank you introduced us to your loved ones.


source https://www.bhaskar.com/local/haryana/hisar/news/after-two-months-when-he-reached-hisar-from-panchkula-the-passengers-said-thank-you-introduced-us-to-your-loved-ones-127309933.html

Post a Comment

0 Comments