
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर के किसी भी व्यापारी और दुकानदारों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इस विकट परिस्थिति में जहां दुकानदार और व्यापारी सरकार और प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। वहीं सरकार भी व्यापारियों का सहयोग करेगी। दिक्कतों को दूर किया जाएगा। वे शुक्रवार को देर सायं सेक्टर 7 आवास कार्यालय पर विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। सुधा ने सभी प्रतिनिधियों से लेफ्ट व राइट योजना के बारे में फीडबैक ली।
विधायक ने कहा कि व्यापारियों के अनुरोध पर ही डीसी धीरेंद्र खड़गटा बातचीत कर उक्त फार्मूला लागू किया गया। दाएं बाएं दुकानें खोलने के लिए बकायदा प्रशासन की तरफ से जो रोस्टर तैयार किया गया है, दुकानदार उस रोस्टर के हिसाब से अपनी दुकानें खोल रहे हैं। उन्हांेने व्यापारियाें काे सभी व्यापारी, दुकानदार अपनी दुकानों में सोशल डिस्टेंस बनाकर रखेंगे। लोगों को सेनिटाइज करने के बाद ही दुकान के अंदर जाने की अनुमति देेंगे और मास्क भी पहनेंगे। मौके पर व्यापारी नेता फतेह चंद गांधी, प्रदीप झां, धर्मेन्द्र सचदेवा, रामकरण सैनी,गगन कोहली, श्याम सुंदर तिवारी, राजेश्वर गोयल, राहुल कुमार बाली, बंटी, मीनू कोहली एमसी, लक्की सिंह, श्याम लाल, कुमार स्वीट हाउस, राजू सेठी, मनोज गोयल, तिलकराज सहगल, हरीश अरोड़ा व राजीव सूरी उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/haryana/ambala/kurukshetra/news/mla-took-feedback-from-left-right-formula-traders-127283852.html
0 टिप्पणियाँ