लॉकडाउन में केंद्र सरकार द्वारा दी गई जनधन बैंक खातों में राशि निकालने को लेकर महिलाओं की बैंकों के बाहर सुबह दस बजे बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक भारी भीड़ उमड़ रही है| जिसको लेकर पुलिस व बैंक कर्मियों को कड़ी मशक्कत करके सोशल डिस्टेंस की स्थिति को संभालना पड़ रहा है | गुरुवार को सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा पंजाब नेशनल बैंक के बाहर महिलाओं की बैंक से राशि निकलवाने को लेकर भीड़ जमा हो गई| उपरोक्त महिलाएं जन धन बैंक खाते से राशन के लए डाले गए पैसे को निकलवाने के लिए पहुंची थी। महिलाओं को सोशल डिस्टेंस को लेकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाइनों में लगवाया। बैंक कर्मियों ने महिलाओं के फार्म भरने की व्यवस्था बैंक से बाहर की हुई थी।
जनधन का खाते से पैसा निकालने आई दर्जनों महिलाओं को पंजाब नेशनल बैंक के बाहर तपती धूप में लाइनों में लगकर कई घंटे इंतजार करना पड़ा। बैंक उपभोक्ता संतोष देवी, रामकला, कृष्णा देवी, राजबाला, संतरो देवी व सीमा देवी आदि महिलाओं ने बताया कि बैंकों के बाहर धूप से बचाव को लेकर कोई प्रबंध नहीं किया हुआ था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/haryana/hisar/fatehabad/news/crowd-outside-banks-to-withdraw-money-from-jan-dhan-account-127303025.html
0 टिप्पणियाँ