डिपोधारकों के जनवरी से लेकर अब तक बकाया कमिशन का भुगतान न किए जाने पर विधायक अमित सिहाग ने सरकार से जल्दी कमिशन का भुगतान किए जाने की मांग की है। विधायक ने कहा कि आज इस आपदा की स्थिति में सरकार और गरीब परिवारों के बीच डिपो धारक सूत्रधार बन कर सरकार द्वारा दिए जाने वाले राशन को कार्ड धारकों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। ऐसे में उनका बनते कमिशन का भुगतान न करना सरासर गलत है। सरकार को चाहिए कि वो तुरंत बिना किसी देरी के उनके बकाया कमिशन का भुगतान करे। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद हरे कार्ड धारकों का सरकार द्वारा सर्वे करवा कर उसकी एक सूची जारी की गई है, जिसमें एक बड़ी खामी होने के चलते जरूरतमंद परिवारों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा। उन्होंने कहा कि कई वार्डों में 200 से ज्यादा जरूरतमंद परिवार भी हैं जिनके हरे कार्ड बने हुए हैं पर सरकार ने वहां सर्वे के हिसाब से मात्र चार परिवारों को ही चिन्हित किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/haryana/hisar/fatehabad/news/the-mla-demanded-the-government-to-pay-the-commission-holders-of-the-depot-127302965.html
0 टिप्पणियाँ