प्रधानमंत्री को पत्र लिख युवाओं को रोजगार देने की माँग की, कहा देश मे घट रहे हैं रोजगार के अवसर ये है चिंता का विषय: विशाल जालन्धरा
दिनांक 22 सितम्बर 2020 : आज कार्यकर्ताओ से बातचीत करते हुए राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल जालन्धरा ने कहा कि आज पूरे देश में रोजगार तेजी से घटते जा रहे हैं और सरकार इसकी और कोई ध्यान नही दे रही है । लगातार जीडीपी की दर घटती जा रही है फिर भी सरकार की तरफ से कोई ब्यान जारी नही किया जा रहा कि किस तरह से हम जीडीपी की दर को आने वाले समय मे पटरी पर लाएंगे । और उन्होंने कहा कि आज एक तरफ जहां मेंन स्ट्रीम मीडिया देश के जो जरूरी मुद्दे है उनको न दिखाकर किसी और टॉपिक पर बात करती है । मीडिया जो सविधान का चौथा स्तम्भ माना जाता है अगर वोही देश के असली मुद्दे जैसे बेरोजगारी, प्राइवेटाइजेशन, नोटबन्दी ,कालाधन,जनसंख्या नियंत्रण कानून जैसे टॉपिको पर डिबेट नही करेगा तो कौन करेगा । विशाल जालन्धरा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखते हुए मांग की है कि युवाओं के लिए नौकरियों के अवसर निकाले जाए ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके । और उन्होंने बताया कि जल्द ही पूरे देश मे युवाओं की टीम तैयार की जाएगी और सदस्यता अभियान चलाया जाएगा ।इस अवसर पर राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल जालन्धरा,नीरज कुमार,हिमांशु जालन्धरा, सूरज जालन्धरा, दीपक कुमार,प्रणव खन्ना,सचिन कुमार,लोकेश कुमार,अशोक कुमार,लक्की प्रजापति, लक्ष्य जालन्धरा व महिलाओं में महिला अध्यक्ष सन्तोष देवी, कौशल्या देवी,सोना देवी,मोनिका वर्मा आदि उपस्थित रहे ।। #Vishaljalandhara #Vishalsinghjalandhara www.vishaljalandhara.in
0 Comments