via https://youtu.be/YEolaV9i2rM भिवानी शहर की स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाने के लिए दिया ज्ञापन : विशाल जालंधरा आज दिनांक 22 फरवरी को राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी के युवा अध्यक्ष विशाल जालंधरा ने भिवानी जिले के एसडीएम महेश कुमार जी को शहर की स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा । शहर की स्ट्रीट लाइटों को अवगत कराते हुए विशाल जालंधरा ने कहा कि आज शहर के अंदर स्ट्रीट लाइटों का बुरा हाल है लेकिन जब से माननीय उपायुक्त महोदय ने इस पर संज्ञान लिया है उसके बाद शहर में कई जगहों पर स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाया गया है लेकिन अभी भी शहर के अंदर वाले क्षेत्र किरोड़ी मन्दिर से जैन चौक व बिचला बाजार के बर्तन बाजार से लेकर लोहड़ बाजार चौपटा तक व हुड्डा पार्क में बंद पड़ी लाइट संबधित समस्या है उसी को अवगत करवाने के लिए आज एक ज्ञापन माननीय एसडीएम महेश कुमार जी को दिया है व इस पर एसडीएम महेश कुमार जी ने भी आश्वासन दिया की जल्द से जल्द से इस समस्या का हल करवाया जाएगा । #Bhiwani #Haryana #Jncnews #Ajaynayak #vishaljalandhara #Rpp https://youtu.be/YEolaV9i2rM
0 Comments