खबर हरियाणा के भिवानी जिले से है बता दे की सुरेश कुमार प्रजापति को श्री दक्ष प्रजापति महासभा के नवनियुक्त प्रधान नियुक्त किया गया हैं ! प्रधान बनते है उन्होंने तेजी से भिवानी जिले के सभी एरियो में अपने दौरे शुरू कर दिए है इसी एवज में सुरेश कुमार प्रजापति ने अपनी पूरी टीम के साथ दुर्गा कालोनी, श्री दक्ष प्रजापति महाराज धर्मशाला जीतू वाला जोहड़ व न्यू उत्तम नगर, ब्रह्मा कॉलोनी का दौरा किया। वहां के लोगो ने फूल मालाएं व पगड़ी पहनाकर नवनियुक्त प्रधान सुरेश प्रजापति का स्वागत किया । व सुरेश कुमार प्रजापति ने इन एरिया से युवा व एक एरिया का प्रधान नियुक्त किया जो आने वाले समय में समय समय पर अपने एरिया व जिले की मीटिंग में हिस्सा लेंगे ।
0 Comments