*लोकसभा चुनाव में वंचित अनुसूचित जाति के लोगो को टिकट देने की मांग को लेकर इंडिया गठबंधन के घटकदल भारतीय जनराज पार्टी के अध्यक्ष राजबीर सिंह राज राहुल गांधी से मिले*
हिसार, 13 अप्रैल : लोकसभा चुनावों को लेकर माहौल गर्मा चुका है। सभी समाज के लोग अपनी राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दलों से बहुमत के आधार पर टिकट की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनराज पार्टी के अध्यक्ष राजबीर सिंह राज ने कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मालिकार्जुन खरगे के निवास स्थान दिल्ली पर राहुल गांधी से मुलाकात कर वंचित अनुसूचित जातियों के लिए कांग्रेस पार्टी से लोकसभा सीटों में आरक्षित क्षेत्रों में ज्यादा टिकट देने की बात पर मुलाकात की है। वंचित समाज जिसमें धानक, वाल्मीकि, ओड, मजहबी सिक्ख, बावरी , सांसी, हेड़ी, अहेरी, राय सिख इत्यादि के साथ बहुत सी जातियां है। हर क्षेत्र में उक्त समाजों की पकड़ है। ऐसे में वंचित जातियों की टिकट के लिए हर सीट पर मजबूत दावेदारी बनती है।
आजादी के 77 वर्षो के बाद भी उक्त जातियों की हालत ज्यों की त्यों है, जिसका सबसे ज्यादा नुकसान इस वर्ग के अंतर्गत आने वाली जातियों को हुआ है और वे हर क्षेत्र में पिछड़ते चले गए। इसी कारण से समाज के लोगों में रोष पैदा हो गया और वे धीरे-धीरे कर कांग्रेस पार्टी से किनारा कर गए। उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य को देखें तो वंचित जातियों विशेषकर धानक जाति में बीजेपी के प्रति रोष है, क्योंकि बीजेपी ने हरियाणा में दोनों आरक्षित क्षेत्रों में एक ही जाति के लोगों को टिकट देकर चुनाव में उतारा है इसलिए जातिगत बहुमत के आधार पर वंचित जातियों का पलड़ा भारी है और यही समय की मांग भी है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी उक्त वर्ग के उम्मीदवार को सिरसा/अम्बाला लोकसभा सीट पर टिकट देती है तो न केवल यह सीट कांग्रेस पार्टी के पाले में जाएगी, बल्कि आरक्षण से वंचित समाज को भी अपना हक मिल सकेगा और राहुल गांधी की सामाजिक न्याय की गारंटी का सपना पूरा होगा। राजबीर सिंह राज ने श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से कुलदीप इंदौरा को टिकट दिए जाने पर आभार व्यक्त किया।
फोटो कैप्शन : कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ बातचीत करते भारतीय जनराज पार्टी के अध्यक्ष राजबीर सिंह राज।
0 Comments