Ticker

6/recent/ticker-posts

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती पर समाज के लोगो ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई दक्ष प्रजापति जयंती,विशेष दिवस के साथ-साथ महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करें सरकार :विशाल जालंधरा

महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती पर समाज के लोगो ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई दक्ष प्रजापति जयंती,
विशेष दिवस के साथ-साथ महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करें सरकार : जालंधरा
महाराजा दक्ष प्रजापति के नाम से एक बड़ा चौक व शहर में भव्य द्वार बनवाया जाए : विशाल जालंधरा
भिवानी, 27 जुलाई : देश के महापुरूषों ने समाज को सच्चाई एवं धर्म की राह पर चलते हुए समाज व राष्ट्र की उन्नति का मार्ग दिखाया था। ऐसे में महापुरूषों की जयंती मनाकर हम उनके जीवन आदर्श को युवा पीढ़ी तक पहुंचाकर उनके विचारों को मजबूती दे सकते है। यह बात समाजसेवी युवा विशाल जालंधरा ने महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती पर स्थानीय लोहड़ बाजार स्थित कुम्हारों की गली में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित व प्रसाद वितरित करने उपरांत कही। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि 27 जुलाई या गुरु पुर्णिमा को सरकारी कैलेंडर में दक्ष प्रजापति जयंती पर सरकारी अवकाश घोषित किया जाए। इस मौके पर अनेक लोगों ने दक्ष प्रजापति महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। 
      उपस्थित लोगों ने कहा कि महाराजा दक्ष प्रजापति 36 बिरादरी के भगवान है। उन्होंने कहा कि हमें अपने महापुरूषों के दिखाए मार्ग पर चलते हुए शिक्षा को बढ़ावा देते हुए अपने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षित बनाना चाहिए, ताकि वे ऊंचे-ऊंचे पदों पर जाकर समाज व देश का नाम रोशन कर सके। 
      इस अवसर पर विशाल जालंधरा ने कहा की हम हरियाणा सरकार का आभार जताते है कि महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती को विशेष दिवस घोषित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रजापति समाज की तादात बहुत ज्यादा है और सभी जिलों में इस दिन जयंती समारोह मनाया जाता है, लेकिन इस दिन सरकारी अवकाश ना होने के कारण बहुत से लोग इस त्यौहार रूपी जयंती में हिस्सा लेने से रह जाते है। इसलिए वे प्रदेश सरकार से मांग करते है कि इस विशेष दिवस को सार्वजनिक अवकाश के रूप में नामित किया जाए, ताकि समाज के सभी लोग ऐसे समारोह में भाग ले सके। इसके अलावा उन्होंने भिवानी जिला में एक बड़े चौक पर महाराजा दक्ष प्रजापति जी की मूर्ति स्थापित करवाई जाए व भिवानी में एक भव्य दक्ष प्रजापति द्वार बनवाया जाए, ताकि समाज के लोगो के साथ साथ सभी समाजों को महाराजा दक्ष प्रजापति के नाम की प्रेरणा मिले। 
    युवाओं से अपील की कि नशा खोरी की तरफ ना जाकर अपनी शिक्षा की ओर ध्यान दे। इन सभी मांगो के साथ सीएम नायब सैनी के नाम एक पत्र लिखकर समाज की मांग को अवगत भी करवाया गया। इस अवसर पर दलिप प्रजापति,विजय कुमार, सत्यनारायण प्रजापति, राजेश कुमार, दीपक कुमार, अशोक कुमार, विशाल जालंधरा, हिमांशु जालंधरा, लक्की प्रजापति, लक्ष्य प्रजापति, वेदपाल प्रजापति यशस्वी खन्ना, अनिल कुमार, रामफल, साहिल व महिलाओ ने संतोष देवी, निर्मला देवी, सोना देवी, बिमला देवी, भतेरी, रेणु बाला, ज्योति, सबिता, बिरमती, कौशल्या देवी, सुनीता देवी, तन्नू ,निशा व मोनिका वर्मा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments