via https://www.youtube.com/watch?v=ThKV-hGrfP0 भिवानी : के लिए प्रशिक्षित किया गया। -बाक्स- मतदान के दिन कवरेज करने आए मीडियाकर्मियों को पोलिंग बूथों के आसपास कवरेज करने की अनुमति रहेगी लेकिन उनको पोलिंग बूथ के अंदर जाकर कवरेज करने की अनुमति नहीं होगी। वोट डालने आए मतदाता भी मोबाइल लेकर मतदान केन्द्रों के भीतर नहीं जायेंगे। सभी दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करेंगे। प्रशिक्षण कार्यशाला में बवानी खेङा विधान सभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निगं अधिकारी व ट्रेनिंग नोडल अधिकारी कम डीआरओ सुरेश कुमार, एओ रमन शाण्डिलय व एईई कृषि एवं किसान कल्याण विभाग नसीब धनखङ, भिवानी विधान सभा क्षेत्र के एआरओ कम तहसीलदार सुरेश कुमार,ट्रेनिंग नोडल अधिकारी कम सब डिविज़नल अभियंता प्रवीण कुमार बजाज, सहायक नोडल अधिकारी कम एडीओ कृषि एवं किसान कल्याण विभाग राकेश रोहिला सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। https://www.youtube.com/watch?v=ThKV-hGrfP0
0 Comments