Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

"संघर्ष, सेवा और समर्पण की मिसाल थे बीरेंद्र जालंधरा: हिमांशु जालंधरा


"संघर्ष, सेवा और समर्पण की मिसाल थे बीरेंद्र जालंधरा: हिमांशु जालंधरा
"पिता जी का यूं चले जाना हमारे लिए अपूर्ण क्षति – विशाल जालंधरा"

भिवानी, 20 फरवरी :बीरेंद्र जालंधरा फाउंडेशन के सदस्यों ने बीरेंद्र जालंधरा जी की प्रथम पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर एवं प्रसाद वितरण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दें कि स्वर्गीय बीरेंद्र जालंधरा राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय मुख्य महासचिव, भवन निर्माण एवं सर्व मजदूर संघ के पूर्व राज्य महासचिव, भिवानी कराटे एसोसिएशन के प्रधान, भिवानी टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट, डायरेक्टर – प्रजापति इंटरनेशनल और रोटरी क्लब भिवानी सिटी के अध्यक्ष के रूप में समाज सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दे चुके थे।

आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर बीरेंद्र जालंधरा फाउंडेशन ने स्थानीय जालंधरा भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया, जिसमें पुष्प अर्पित कर एवं प्रसाद वितरण कर दिवंगत आत्मा को नमन किया गया।

इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक एवं बीरेंद्र जालंधरा के पुत्र विशाल जालंधरा ने कहा कि "पापा का यूं चले जाना हमारे लिए एक अपूर्ण क्षति है, जिसकी कभी भरपाई नहीं की जा सकती।" फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य हिमांशु जालंधरा ने कहा, "आपका जीवन संघर्ष, सेवा और समर्पण की मिसाल था। आपके विचारों को आगे बढ़ाने के लिए 'बीरेंद्र जालंधरा फाउंडेशन' समाजसेवा के कार्यों को निरंतर जारी रखे हुए है। हम आपके दिखाए मार्ग पर चलते हुए, आपके सपनों को साकार करने का प्रयास करेंगे।"

इस अवसर पर संतोष देवी, दीपक जालंधरा, हिमांशु जालंधरा, मोनिका जालंधरा, अजीत कुमार, लक्की जालंधरा, अशोक जालंधरा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ