Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

10 जुलाई को भिवानी में होने वाले " महाराजा श्री दक्ष प्रजापति शोभा यात्रा व जयंती समारोह की तैयारियां जोरों पर, समाज के प्रबुद्धजन दे रहे हैं भरपूर सहयोग"

10 जुलाई को होने वाले " श्री दक्ष प्रजापति जयंती समारोह व शोभा यात्रा की तैयारियां जोरों पर, समाज के प्रबुद्धजन दे रहे हैं भरपूर सहयोग"

"10 जुलाई को भिवानी में निकलेगी भव्य शोभा यात्रा, होनहार छात्रों व खिलाड़ियों का होगा सम्मान"


भिवानी 22 जून : आगामी 10 जुलाई को आयोजित होने वाले महाराजा श्री दक्ष प्रजापति शोभा यात्रा व जयंती समारोह को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए समाज के प्रबुद्ध, जागरूक एवं सहयोगी सदस्यों द्वारा दिल खोलकर आर्थिक सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में श्री सुखीराम ठेकेदार जी , प्रधान श्री सुरेश प्रजापति जी ,श्री जयभगवान ठेकेदार जी , श्री अशोक ठेकेदार जी ,अनिल उर्फ लीला ठेकेदार जी एवं श्री ईश्वर सिंह ठेकेदार जी ने प्रत्येक ने 11-11 हजार रुपए का योगदान दिया है, वही नरेश सिंहमार जी व अमरनाथ धनाना जी द्वारा 5,100 रुपए की सहयोग राशि प्रदान की गई है। सभी सहयोग कर्ताओं के इस योगदान के प्रति समाज की ओर से हृदय से आभार व्यक्त किया गया है। इस अवसर पर समाज के प्रधान श्री सुरेश प्रजापति ने बताया कि 10 जुलाई को पूरे शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें श्री दक्ष प्रजापति महाराज जी की शोभा यात्रा के साथ-साथ प्रजापति समाज के होनहार विद्यार्थियों का सम्मान एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। श्री दक्ष प्रजापति महासंघ, हरियाणा के पदाधिकारियों ने प्रचार-प्रसार के लिए कमर कस ली है तथा सभी समाजबंधुओं से इस भव्य आयोजन को सफल बनाने की अपील करी। साथ ही प्रधान जी ने बताया कि समाज के वे छात्र जिन्होंने 10वीं, 12वीं या स्नातक में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, होनहार खिलाड़ी हैं या फिर यूट्यूब, गायन, कला या अन्य किसी क्षेत्र में विशेष उपलब्धि अर्जित की है, वे अपना नाम व पता 9034789109 या 8529489384 पर भेज सकते हैं। सभी को सम्मानित किया जाएगा । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ