Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

भिवानी: सिंचाई के लिए तरसे किसान, सुंदर नहर का मोगा 26100 दो साल से बंद!


via https://www.youtube.com/watch?v=fu_8HhwmRGo भिवानी, सुंदर नहर के मोगा नम्बर 26100 में कूड़ा कचरा फसने से पाइप लाइन बंद है।जिसके चलते आस पास क्षेत्र के किसान फसलों में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं, समय पर सिंचाई न हो पाने से फसलें बर्बाद हो जाती हैं तथा उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।इसी कड़ी में आज शुक्रवार को गांव खेड़ी दौलतपुर और गांव कुंगड़ के किसान उपायुक्त से मिले व समस्या बारे ज्ञापन पत्र सौंपा। इस मौके पर किसानों का कहना था था कि सुंदर नहर ब्रांच का मोगा नम्बर 26100 पिछले दो सालों से बंद पड़ा है, जिसके चलते किसान फसलों में सिंचाई नहीं कर पाते।उन्होंने बताया कि समस्या को लेकर सम्बंधित महकमे के अधिकारियों से अवगत करवाया गया लेकिन आज भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।आज उन्होंने उपायुक्त को समस्या समाधान करने बारे ज्ञापन पत्र सौंपा। वहीं किसानों ने बताया कि लगातार समस्या को लेकर अधिकारियों से मिले लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।उन्होंने एक सप्ताह का समय देते हुए चेतावनी दी है कि मोगा को दुरुस्त नहीं किया गया तो उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना देंगे। बाइट्स:-सतबीर सिंह ,कामरेड ओम प्रकाश व अन्य किसान की https://www.youtube.com/watch?v=fu_8HhwmRGo

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ