via https://www.youtube.com/watch?v=vY0zTBQT10U भिवानी की फ्रेंड्स कालोनी गली नम्बर 12 के निवासियों ने बिजली पानी की समस्या को लेकर स्थानीय खरकड़ी फाटक के नजदीक भिवानी हांसी मार्ग जाम कर दिया।इसकी सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रोड़ जाम खुलवाया। वहीँ क्षेत्र की महिलाओं ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं , ट्रांफोर्मर जल गया है,लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है ।जिसके चलते रोड़ जाम किया गया है। उन्होंने कहा कि पानी भी शुद्ध नही आता है, गर्मी में क्या करें।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बिजली निगम को ताला जड़ देंगें। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सिटी थाना प्रभारी ने कहा कि यहां के क्षेतवासियों द्वारा रोड़ को अवरुद्ध किया गया था।जिसके चलते वाहन चालकों को व राहगीरों को समस्या हो रही थी।उन्होंने कहा कि यदि कोई परेशानी है तो सम्बंधित महकमे में जाएं और समाधान करवाए ऐसे लोगों को परेशान करना कहीं से भी उचित नहीं है।फिलहाल जाम को खुलवा दिया गया है।किसी को भी कानूनों की अवहेलना नहीं करने देंगें, जो नियमो को तोड़ेगा उसके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई करेंगे बाईट:सत्यनारायण थाना प्रभारी https://www.youtube.com/watch?v=vY0zTBQT10U
0 टिप्पणियाँ