Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

भिवानी:जब दो बेटियों ने पिता को दिया कंधा!सड़क हादसे में हुई पिता की मौत !


via https://www.youtube.com/watch?v=M72HvVDTMGE भिवानी : जब दो बेटियों ने पिता को दिया कंधा! सड़क हादसे में हुई पिता की मौत, 5 दिसंबर को होनी थी बेटी की शादी… हरियाणा केसरी न्यूज़ (भिवानी): डिफेंस कॉलोनी भिवानी में उस समय गहरा शोक फैल गया जब दो बेटियों के पिता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। परिवार की बड़ी बेटी की शादी 5 दिसंबर को तय थी, लेकिन उससे पहले ही पिता के अचानक निधन ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। जानकारी के अनुसार, मृतक ने करीब 6 वर्षों तक भारतीय सेना में सेवा की थी, लेकिन उन्हें पूर्व सैनिक का दर्जा प्राप्त नहीं हो पाया। इसके बावजूद डिफेंस कॉलोनी के पूर्व सैनिक बड़ी संख्या में अंतिम यात्रा में पहुंचे और सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी। सबसे भावुक पल तब देखने को मिला जब दोनों बेटियों ने बेटे का फर्ज निभाते हुए अपने पिता को न केवल कंधा दिया बल्कि मुखाग्नि भी दी। इस दृश्य ने हर उपस्थित व्यक्ति की आंखें नम कर दीं। पूर्व सैनिकों ने परिवार के सहयोग हेतु आगे आते हुए बड़ी बेटी की शादी में हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे जिला सैनिक बोर्ड और स्टेशन हेडक्वॉर्टर हिसार से संपर्क कर सैनिक परिवार को सेना स्तर पर सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे। यह घटना पूरे क्षेत्र, विशेषकर पूर्व सैनिक समुदाय को झकझोरने वाली साबित हुई है। --- 🔴 मुख्य बिंदु दोनों बेटियों ने निभाया बेटे का फर्ज—कंधा और मुखाग्नि देकर दी अंतिम विदाई सेना में 6 वर्ष सेवा के बावजूद नहीं मिला पूर्व सैनिक का दर्जा पूर्व सैनिक आगे आए—शादी में मदद का भरोसा, सेना से भी सहायता की मांग पूर्व सैनिक जिला सैनिक बोर्ड व स्टेशन HQ हिसार से करेंगे संपर्क #daughterlove #daughterofproud https://www.youtube.com/watch?v=M72HvVDTMGE

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ