Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

बठिंडा से चलकर टोहाना पहुंचे यूपी के 60 मजदूर

अपने परिजनों को मिलने की आस में 60 प्रवासी मजदूर लगातार 12 दिन से चलते हुए गुरूवार सुबह टोहाना पहुंचे। इन मजदूरों में एक महिला व दो बच्चे भी हैं। जो उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिला के रहने वाले हैं तथा रेललाइन के रास्ते पैदल चलते हुए यहां पहुंच गए। यहां गौरतलब बात ये भी है कि रेललाइन के हादसे के बावजूद भी करीब 125 किलोमीटर के रास्ते में उन्हें किसी ने नहीं रोका। अपने गंतव्य पर जाने के लिए वे शाम को यहां से रवाना हो गए।

श्री कृष्ण रोटी बैंक ने की सार संभाल :

श्री कृष्ण रोटी बैंक के प्रधान कमल जैन ने बताया कि उन्हें गो सेवा समिति सदस्यों ने सूचना दी कि 60 मजदूर जोकि भूखे प्यासे हैं, गो सेवा समिति की गोशाला के पास खेतों में रूके हुए हैं। सूचना मिलते ही वे संस्था के मुरली गोयल, अमित जैन, बबलू बांसल, रोशन जिंदल, जोनी, दीपक गोयल के साथ खाना लेकर वहां पहुंचे। उन सभी को भरपेट भोजन करवाया तथा कहा कि उन्हें दोनों समय भोजन मिल जाएगा।

रोहतक से ट्रेन मिलने की आस में निकल गए
जानकारी अनुसार उन मजदूरों को किसी ने बताया कि यूपी जाने के लिए रोहतक से ट्रेन मिल जाएगी। इसलिए वे भटिंडा से पैदल ही निकल पड़े। उन्होंने कहा कि वे किसी तरह रोहतक पहुंचना चाहते हैं ताकि वहां से ट्रेन से अपने घर पहुंच सकें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/haryana/hisar/fatehabad/news/60-laborers-from-up-to-reach-tohana-from-bathinda-127302711.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ