मॉडल टाउन के मेला सिंह चौक संतपुरा रोड पर वर्ष 2013 में ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए थे जाे दो माह के बाद ही बंद हो गए। ये आज तक सुचारू रूप से चल नहीं पाए हैं। इसके चलते वाहन चालक आपस में टकरा रहे हैं। शुक्रवार दोपहर को यहां तीन वाहन चालक आपस मेंं भिड़ गए। स्पीड नियंत्रण में होने से चालक गिरने से बच गए। लॉकडाउन-3 में छूट मिलने के बाद वाहनों का दबाव थोड़ा बढ़ा है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से सिग्नल शुरू करने की मांग की है।
दुकानदार सोनू, दीपक, राहगीर सुनील, आज्ञा राम, सुरेंद्र ने बताया कि अभी दो दिन से छूट मिली है। जिससे के चलते वाहनों का दबाव कम है। सामान्य दिनों में वाहनों की स्पीड तेज रहती है। इस चौराहे पर तीन तरफ से आ रहे दूसरे वाहनों के साथ टकराने में समय नहीं लगता। आए दिन चालक आपस में झगड़ते हैं। पहले यहां पुलिस तैनात रहती थी। जब से पुलिस हटाई गई तब से चालकों की मनमर्जी चल रही है। यहां दो बैंक हैं। इनमें आने वाले लोग अपने वाहन सड़क छोड़ देते हैं। साइड में नहीं खड़े करते जिससे सड़क संकरी हो जाती है। सड़क से निकलने की जगह कम रहती है। दूसरा संतपुरा गुरुद्वारा की तरफ जाने वाले सड़क पर लोगों की संख्या ज्यादा रहती है। सिग्नल काम नहीं करते, चालक बिना रुके आगे बढ़ जाते हैं, जो कि हादसे का कारण बनता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/haryana/ambala/yamunanagar/news/traffic-drivers-at-mela-singh-chowk-are-facing-trouble-127284094.html
0 टिप्पणियाँ