via https://www.youtube.com/watch?v=V09vaOiQlE0 भ्रष्ट कर्मचारियों व भूमाफियाओं के खिलाफ फूटा शहरवासियों का गुस्सा फर्जी पीआईडी रद्द करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर उपायुक्त को सौंपा मांगपत्र नप के भ्रष्ट कर्मचारियों के सहयोग से भूमाफियाओं द्वारा गली पर कब्जा करने की कोशिश : प्रदर्शनकारी भ्रष्ट कर्मचारियों व भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर 11 को करेंगे नप का घेराव : प्रदर्शनकारी भिवानी, 06 जून : भूमाफिया व भिवानी नगर परिषद के भ्रष्टाचार के खिलाफ वीरवार को शहरवासियों का गुस्सा फूटा तथा उन्होंने प्रदर्शन करते हुए भिवानी के नगराधीश को मांगपत्र सौंपकर भ्रष्टाचारी अधिकारियों व भू-माफियाओं की गिरफ्तारी की मांग की है। वीरवार को भिवानी संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ो लोगों ने प्रदर्शन करके उपायुक्त के नाम नगराधीश को मांगपत्र सौंपा। मांगपत्र में कुछ भूमाफिया द्वारा नगर परिषद के कर्मचारी व अधिकारियों से मिली बात करके महम रोड चौखानी ईस्टेट में एक गली की फर्जी की पीआईडी-3सीएमएनसीवाईएन7 बनवाई गई तथा भूमाफिया द्वारा गली पर नाजायज कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। जिससे उस क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मुरारी सैनी का परिवार पिछले 100 वर्षो से चोखानी परिवार की जमीन पर काश्तकार था, लेकिन चोखानी परिवार के कहने पर मुरारी सैनी ने जमीन चौखानी परिवार को वापस कर दी तथा मुरारी सैनी ने चौखानी परिवार से 1005 गज जमीन 2019 में मोल ले ली। उन्होंने कहा कि उस समय जो नक्शा दिखाया गया, उसमें मुरारी के घर के सामने से महम रोड को जोड़ती गली दिखाई गई थी, जो नक्शा आज भी उनके पास है। उन्होंने कहा कि अब चौखानी परिवार के सदस्य पवन चौखानी की बदनीयत से उसे गली को प्लॉट दिखाकर भूमाफिया सुरेंद्र पुत्र रामकिशन को बेच दिया, जिसकी नगर परिषद के कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी पीआईडी बनाई गई। इस पीआईडी की लोकेशन कही और की दिखा दी गई है। भिवानी संघर्ष समिति के सदस्यों ने प्रशासन से मांग की की दोषी कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए तथा फर्जी पीआईडी को रद्द कर भूमाफिया व भ्रष्टाचारी अधिकारियों को गिरफ्तार किया जाए। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वे 11 जून को विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों व अन्य नागरिकों को साथ लेकर भिवानी नगर परिषद कार्यालय का घेराव करेंगे तथा जरूरत पड़ी तो क्रमिक अनशन से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस अवसर पर राजेंद्र तंवर, सुरेश प्रजापति, रणवीर भाटी, रोहित शर्मा, जोरावर अली, विनोद सांगा, विनोद जांगड़ा, सुरेश सैनी, राजकुमार बग्गी वाले, इंजीनियर सुरेश सैनी, कृष्ण, महेंद्र, रमेश, रामकिशन, संजय, उदयभान, प्रकाश, रविंद्र, अमित, हरिचंद, विजय, प्रकाश, सुशीला, शकुंतला ओमकार सैनी, मुरारी, रोशनी, शारदा, विमल मोनिका, गीता, लक्ष्मी, दया, प्रेमा, सरोज, मुकेश, निर्मला, माया, भतेरी, सुशीला, गीता, प्रीति सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। https://www.youtube.com/watch?v=V09vaOiQlE0
0 Comments